रक्षित की इस फिल्म (Film 777 Charlie) को दर्शकों की तरफ से बहुत प्यार मिल रहा है. फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू ले रही है
रक्षित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 777 चार्ली आज यानी 10 जून को रिलीज हो चुकी है
रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) और एक कुत्ते के इस स्पेशल कहानी को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया
रक्षित की इस फिल्म (Film 777 Charlie) को दर्शकों की तरफ से बहुत प्यार मिल रहा है
फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू ले रही है
फिल्म देखने के बाद दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं
ट्विटर पर #777CharlieInCinema खूब ट्रेंड कर रहा है
कुछ दर्शक ने फिल्म को इमोशनल कर देने वाला कहा तो कुछ ने सिनेमा हॉल में आंसू पोंछने के लिए कुछ लेकर जाने की एडवाइस दी
जहां चार्ली ने पूरी तरह से लाइमलाइट चुरा ली, वहीं रक्षित शेट्टी को भी धर्म के रूप में उनकी भूमिका के लिए काफी सराहा जा रहा है. पैन इंडिया एक्टर के रूप में यह रक्षित शेट्टी की पहली फिल्म है.